Location - स्थान: विजय नगर, त्रिपुला, महाराजगंज रोड, रायबरेली (उ.प्र.)
Date - September 27, 2025 at 10:00 AM
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
[4:41 pm, 27/9/2025] singhsingh91269: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
[4:42 pm, 27/9/2025] +91 72678 28317: 🙏 रक्तदान महादान 🙏
प्रिय साथियों,
हम सब जानते हैं कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। एक बोतल रक्त किसी ज़रूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है और उसके परिवार को नई उम्मीद दे सकता है। इसी नेक उद्देश्य के साथ हेल्पिंग सोसाइटी मिशन एंड विजन फाउंडेशन (Reg.: NGO Darpan 80G & 12A) द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
📅 दिनांक: 02 अक्टूबर 2025
⏰ समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
📍 स्थान: विजय नगर, त्रिपुला, महाराजगंज रोड, रायबरेली (उ.प्र.)
👉 इस पावन अवसर पर आइए, हम सब मिलकर मानवता के इस सबसे बड़े कार्य में योगदान दें। आपका दिया हुआ रक्त किसी गंभीर मरीज की धड़कन को थाम सकता है और उसे जीवनदान दे सकता है।
